PM Modi–Keir Starmer Meet: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे के दूसरे दिन गुरुवार, 9 अक्टूबर को मुंबई में हैं। आज महाराष्ट्र राजभवन में पीएम मोदी और स्टार्मर की मुलाकात हुई। यूके पीएम का यह दौरा भारत और UK द्वारा ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाने के कुछ महीनों बाद हुआ है, जिसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को सालाना £25.5 बिलियन तक बढ़ाना है।
राजभवन में पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की मुलाकात
स्टार्मर ने बुधवार को मुंबई पहुंचकर शीर्ष व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद दीपावली से पहले दीये जलाए और यश राज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया। गुरुवार सुबह, उन्होंने मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य पर चर्चा की।
पीयूष गोयल से भी हुई बातचीत
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी UK PM कीर स्टार्मर से मुलाकात की। गोयल ने X पर पोस्ट किया कि दोनों नेताओं ने भारत-UK व्यापार और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विचार किया, जिसका लक्ष्य आपसी विकास और समृद्धि है।