
महाराष्ट्र के सतारा के फाल्टण जिला अस्पताल में गुरुवार रात एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृत डॉक्टर ने अपने हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) गोपाल बदाने का नाम लिखा था और उसपर 4 बार उनका रेप करने का आरोप भी लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर और जिला पुलिस के बीच एक मेडिकल एक्जामिनेशन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। हथेली पर लिखे नोट में उन्होंने PSI गोपाल के अलावा एक और पुलिस कर्मी प्रशांत बांकर पर भी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में अब मृतका के भाई ने बड़ा खुलासा किया है।
डॉक्टर के भाई का बड़ा खुलासा
मृत डॉक्टर के चचेरे भाई ने आरोप लगाया कि, “उन पर पुलिस और राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा था ताकि वे गलत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने इस बारे में शिकायत करने की भी कोशिश की थी।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी बहन के साथ अन्याय हुआ है। उसे न्याय मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
#WATCH | Maharashtra | On Satara woman doctor's death allegedly by suicide, her cousin brother says, "There was a lot of police and political pressure on her to make wrong mortem reports. She tried to complain about it. My sister should get justice." pic.twitter.com/kikMmCnEiI
— ANI (@ANI) October 24, 2025
पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर की कथित आत्महत्या मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। सतारा ज़िला पुलिस ने PSI गोपाल बदाने और बंकर नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जिला एसपी तुषार दोषी ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “यह एक बहुत गंभीर और दुखद मामला है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को सख्त जवाबदेही तय करनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस मामले पर खुद नजर रख रहे हैं। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। महाराष्ट्र जैसे राज्य में ऐसी घटना का होना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।