Chhath Puja | भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज यानी 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। ये बिहार के पटना की तस्वीरें हैं पाटिलपुल घाट से...लोक आस्था के इस महापर्व के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंच रहे हैं...महिलाएं पानी में भगवान भास्कर की आराधना कर रही हैं...