अब सस्ती हुई तीर्थयात्रा! IRCTC के इस पैकेज में मिलेगा ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम

IRCTC Tour Package: IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ₹816/माह की EMI पर 11 रात, 12 दिन की यात्रा शामिल है। महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर के दर्शन होंगे। यात्रा, ठहरने, भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा मिलेगी। सीटें सीमित हैं

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
IRCTC Tour Package: पैकेज के लिए बुकिंग हो चुकी है शुरू

अगर आप भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है! IRCTC एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप मात्र ₹816 प्रति माह की ईएमआई पर 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, ठहरने, शुद्ध शाकाहारी भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई है। यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें आप महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।

आपको बस बुकिंग करनी है और निश्चिंत होकर भगवान शिव की भक्त में लीन हो जाना है। अगर आप इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी करें, सीटें सीमित हैं! भोलेनाथ के दरबार में बुलावा आ चुका है।

यात्रा की अवधि और विशेषताएं


IRCTC भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्रा 11 अप्रैल से 22 मार्च 2025 तक चलेगी और कुल 11 रात व 12 दिन की होगी। इस पैकेज में धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ सुविधाजनक ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी होगी।

इन पवित्र स्थलों के होंगे दर्शन

इस यात्रा के दौरान आप निम्नलिखित सात ज्योतिर्लिंगों और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे:

महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – उज्जैन और इंदौर, मध्य प्रदेश

सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरात

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग – नासिक, महाराष्ट्र

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – पुणे, महाराष्ट्र

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग – औरंगाबाद, महाराष्ट्र

द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका और सिग्नेचर ब्रिज – गुजरात

पंचवटी और कालाराम मंदिर – नासिक, महाराष्ट्र

यहां से कर सकते हैं बोर्डिंग

इस ट्रेन में यात्रियों को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। यानी, उत्तर भारत के कई प्रमुख स्टेशनों से श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।

यात्रा के लिए पैकेज और किराया

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किए हैं:

  1. कंफर्ट क्लास (₹52,200 प्रति व्यक्ति)

डीलक्स होटलों में एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग)

नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन

एसी बसों द्वारा लोकल दर्शन

आरामदायक ठहरने की सुविधा

2. स्टैंडर्ड क्लास (₹39,550 प्रति व्यक्ति)

बजट होटलों में एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन-शेयरिंग)

नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन

नॉन-एसी बसों से लोकल यात्रा

वॉश एंड चेंज की सुविधा बजट होटलों में

3. स्लीपर क्लास (₹23,200 प्रति व्यक्ति)

बजट होटलों में नॉन-एसी कमरे (शेयरिंग)

नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन

नॉन-एसी बसों से लोकल दर्शन

बेसिक सुविधाओं के साथ किफायती यात्रा

EMI सुविधा मात्र ₹816 प्रति माह

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए EMI ऑप्शन भी दिया है। विभिन्न बैंकों के जरिए मात्र ₹816 प्रति माह की किश्त में इस यात्रा का लाभ उठाया जा सकता है। ये पैकेज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा भी उपलब्ध है।

कैसे करें बुकिंग?

अगर आप इस अद्भुत धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बुकिंग के लिए निम्नलिखित विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:

IRCTC के पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में जाकर बुकिंग करें।

घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करें – IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक करें।

भोलेनाथ के भक्तों के लिए सुनहरा अवसर

अगर आप एक ही यात्रा में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। IRCTC की भारत गौरव ट्रेन आपको सुविधाजनक, किफायती और धार्मिक यात्रा का अनुभव कराएगी। जल्दी करें, सीटें सीमित हैं!

नवाज मोदी सिंघानिया ने छोड़ा Raymond का बोर्ड, व्यक्तिगत कारणों के चलते डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Mar 20, 2025 9:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।