UPSC Preparation Journey । हर साल, रिजल्ट आते ही सफल उम्मीदवारों के संघर्ष और कड़ी मेहनत की कहानियां सामने आती हैं। लेकिन उस रिजल्ट में ऐसे लाखों उम्मीदवारों की भी कहानी छिपी होती है, जिनके संघर्षों के बारे में शायद ही कभी बात होती हो। बात, इन छात्रों पर पड़ रहे प्रेसर की भी नहीं होती। अधिकारी बनाने वाली इस दुनिया में हम ऐसे ही कुछ छात्रों से मिले और जाना इस सफर में उनपर पड़ने वाले दबाव के बारे में...यानी IAS बनने के असली प्रेशर के बारे में।