उत्तर प्रदेश में एक बार आईपीएस अफसरों का तबादला योगी सरकार ने किया है। इस बार योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। इससे पहले कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। योगी सरकार ने मुरादाबाद के SSP राजेश द्विवेदी को हटा दिया है। अब उन्हें डीजीपी मुख्यालय में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक तैनाती दी गई है। राजेश ने मुरादाबाद में चूहे की बलि देने की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने खुद को कल्कि भगवान का अवतार बताया था। वहीं शासन ने शाहजहांपुर के SSP राजेश एस को चित्रकूट मंडल का DIG बनाया गया है। इसके अलावा कुंभ मेला के SSP राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर SP की कमान सौंपी गई है।
बता दें कि रोहन झा साल 2021 बैच के IPS अधिकारी हैं। इनके पिता रिटायर्ड IAS हैं। रोहन खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं। कुछ महीने पहले अंडर ट्रेनिंग IPS रोहन झा को मुरादाबाद में बतौर ASP तैनाती मिली थी। जिले के कप्तान सतपाल अंतिल ने इन्हें एक सर्किल भी दिया। लेकिन आईपीएस की हरकतें देख 10 दिन में ही कप्तान ने सर्किल छीनकर उन्हें लाइन का रास्ता दिखा दिया।
जानिए कौन हैं राजेश द्विवेदी, जिन्होंने कुंभ मेले में संभाली थी कमान
आईपीएस राजेश द्विवेदी को महाकुंभ के लिए बने नए जिले कुंभ नगरी का एसएसपी बनाया गया था। मूल रूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजेश द्विवेदी का जन्म 30 मई 1969 को हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस में राजेश द्विवेदी की एंट्री साल 1992 में बतौर डीएसपी हुई थी। वह यूपीपीएससी (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) पास करके डीएसपी बने थे। शुरूआत में राजेश द्विवेदी कई अलग अलग जगहों पर रहे। राजेश द्विवेदी की पढ़ाई लिखाई प्रयागराज से ही हुई है। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उनके पास एमबीए की डिग्री है। uppolice.gov.in वेबसाइट के मुताबिक स्टेट पुलिस सर्विस (SPS)से आए राजेश द्विवेदी को साल 2013 में आईपीएस बनाया गया। साल 2021 में उन्हें हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। इसके बाद सितंबर 2023 में उन्हें रामपुर का एसपी नियुक्त किया गया था। राजेश द्विवेदी एसटीएस (STS) और एसटीएफ (STF) टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
पिछले हफ्ते भी हुए थे ट्रांसफर
पिछले हफ्ते भी योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया था। वहीं, इस पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। योगी सरकार ने धड़ाधड़ आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया था। योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने में लगातार बदलाव कर रही है। कई अफसरों को प्रमोट कर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।