पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से अस्पताल में मुलाकात की। एक दिन पहले जलपाईगुड़ी के नागराकाटा इलाके में बाढ़ राहत सामग्री बांटते समय उन पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमले का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि हाल की भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित लोगों की मदद के दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक डॉ. शंकर घोष पर हमला किया गया, जिसमें मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा ने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य में “जंगल राज” चलने का आरोप लगाया है।
भाजपा सांसद से मिलने पहुंची ममता बनर्जी
टीएमसी के मुताबिक, हमले को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “उन्हें शुगर की समस्या है, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। मैंने डॉक्टरों से भी बात की है। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है, और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
At a time when politics often overshadows empathy, Smt. @MamataOfficial showed what it truly means to lead with heart.
Today, she visited @BJP4India MP Khagen Murmu in hospital, personally inquiring about his health and offering words of reassurance. Her gesture wasn’t one of… pic.twitter.com/XJHx1G5Dzq — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) October 7, 2025
टीएमसी नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात करने के फैसले की सराहना की और कहा कि उन्होंने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर इंसानियत और करुणा का उदाहरण पेश किया। टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खगेन मुर्मू से मुलाकात की... यही है तृणमूल कांग्रेस की पहचान।” उन्होंने कहा कि भाजपा शासित त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले होते रहे हैं, फिर भी ममता बनर्जी हमेशा अहिंसा और शांति की राह पर चलती हैं। घोष ने कहा, “लोगों के गुस्से के लिए भाजपा जिम्मेदार है, लेकिन तृणमूल किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती। हम खगेनबाबू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह तस्वीर बताती है कि तृणमूल अलग है- ममता दी शांति और अहिंसा की प्रतीक हैं।”
पीएम मोदी ने भी की थी निंदा
बता दें कि, बीजेपी ने सोमवार को जलपाईगुड़ी में अपने नेताओं पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और इसे तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर की गई राजनीतिक हिंसा करार दिया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक सांसद और एक विधायक सहित पार्टी सदस्यों पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद सोमवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की बेहद दयनीय स्थिति को दर्शाता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।