Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

ये 10 करवा चौथ स्पेशल थालिया बनाएगी आपके लुक को परफेक्ट

आइये देखते करवाचौथ के लिए 10 बेस्ट ट्रेंडी थालियां जो आपके लुक को और निखार देगी

Image Credit: google

इस थाली पर सुनहरी गोटा-पट्टी की डेकोरेशन है, जो इसे ट्रेडशनल और अट्रैक्टिव बनाती है

Image Credit: google

गोटा-पट्टी थाली

पर्ल से सजी थाली रोयल लुक देती है, जो किसी भी लाल साड़ी या सूट के साथ जचती है

Image Credit: google

पर्ल थाली

इस सिल्वर थाली में फूलों की बनावट या फूलों का डिज़ाइन होता है, जैसे रेड रोज़ डिज़ाइन

Image Credit: google

सिल्वर थाली

इस थाली में को गुलाब, गेंदा आदि की रंगीन पंखुड़ियों से डेकोरेशन करके सूंदर लुक देते है

Image Credit: google

फ्लावर पेटल थाली

अलग अलग मेटल जैसे तांबे, पीतल या स्टील से बनी थालियां भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं 

Image Credit: google

मेटल थाली 

ट्रेडशनल पूजा थाली के रूप में मिट्टी की थाली इस्तेमाल की जाती है, जो शुभता का सिंबल है

Image Credit: google

मिट्टी की थाली

करवा चौथ के थीम बेस्ड थाली सजा सकते हैं, जैसे जिसमें चांद और करवा का चित्र बना हो

Image Credit: google

थीम थाली

कुछ सादा पसंद करने वाले सिंपल डिजाइन वाली सुंदर दिखने वाली थाली भी ट्राई कर सकती हैं

Image Credit: google

सिंपल थाली

आजकल बाज़ार में फोटो थालिया भी मिलती हैं, जो ट्रेडशनल के साथ-साथ मोडर्न फील कराती हैं

Image Credit: google

फोटो थाली

थाली को कस्टमाइज भी करते हैं, जैसे कि थाली के अंदर पसंद के रंग और डिज़ाइन करवा सकते है

Image Credit: google

कस्टमाइज्ड थाली

महंगे स्किन केयर को भूल जाएं, चेहरे पर अब रोटी लगाएं
Find out More