Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

सर्वाइकल के दर्द से बचने के लिए बेस्ट है ये 10 उपाय

रेगुलरली कंधे सिकोड़ने और गर्दन को धीरे-धीरे घुमाने जैसे हल्के स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करना चाहिए

Image Credit: istock

नैक एक्सरसाइज

काम करते समय अपनी पोस्चर का ध्यान रखें और कंप्यूटर पर काम करते समय ब्रेक लें

Image Credit: istock

प्रोपर पोस्चर

दर्द से बचने के लिए सोने समय गर्दन को सीधा रखने के लिए सही हाइट का  पिल्लो लेना चाहिए

Image Credit: istock

कम्फर्टेबल पिल्लो

सर्वाइकल दर्द को कम करने के लिए योगासनों का अभ्यास करना बहुत अच्छा ओप्शन होता है

Image Credit: istock

योगासन

गर्दन और कंधों की मसल्स को आराम देने के लिए हल्की मालिश कारन दर्द को कम करता है

Image Credit: istock

मालिश

शरीर के लिए जरूरी नुट्रिएंट्स और सूजन कम करने वाला फ़ूड, जैसे हरी सब्जियां खाना चाइये

Image Credit: istock

बैलेंस्ड डाइट 

स्ट्रेस और चिंता को कम करने के लिए ध्यान या गहरी सांस लेने जैसी टेक्निक अपनाना चाहिए

Image Credit: istock

स्ट्रेस मैनेजमेंट

दर्द और सूजन को कम करने के लिए रिलेटेड चिकिसक की सलाह से दवाएं ली जा सकती हैं

Image Credit: istock

ओवर-द-काउंटर दवाएं

दर्द या सूजन कम करने के लिए गर्दन पर 15-20 मिनट तक बर्फ पैक या हीटिंग पैड से सिकाई करें

Image Credit: istock

सिकाई

नैक मसल्स स्ट्रोंग करने और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर व्यायाम करें

Image Credit: istock

फिजियोथेरेपी

इन 7 नेचुरल तरीके से होगा प्री-डायबिटीज रिवर्स
Find out More