Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 13,  2025

दिवाली के 10 दिन पहले से फोलो करे ये 10 स्किन केयर रूटीन 

दिवाली पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन 10 आसान स्किन केयर तरीके को फोलो कर सकते है 

Image Credit: pinterest

फेस्टिव सीजन में बोडी और स्किन को हाइड्रेटेड रखना ज़रूरी है। इससे स्किन मोइस्चराइज़ रहती है

Image Credit: istock

पानी पियें 

घर की सफाई से स्किन डल हो जाती है। स्किन के अनुसार क्लींजर से दिन में दो बार चेहरा धोएं

Image Credit: istock

रेगुलर क्लींजिंग

डेड स्किन हटाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार हल्के एक्सफोलिएटर युस करें। DIY स्क्रब भी बनाते हैं

Image Credit: istock

एक्सफोलिएट

ग्लो के लिए बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक बेस्ट ओप्शन है, जो तुरंत स्किन ग्लो लाता है

Image Credit: istock

फेस मास्क

सफाई के बाद अच्छी क्वालिटी का मोइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन सोफ्ट और ग्लो बनी रहती है

Image Credit: istock

मोइस्चराइज 

घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाएं, ताकि स्किन सन बर्न और डस्ट से सेफ रहे

Image Credit: istock

सनस्क्रीन

फेस्टिवल की तैयारी में नींद एफेक्टेड होती है। प्रोपर नींद लेने से स्किन को आराम मिलता है 

Image Credit: istock

अच्छी नींद लें

डाइट में फल और सब्जियों को ऐड  करें। बादाम और अखरोट खाने से भी स्किन ग्लो बढ़ता है

Image Credit: istock

हैल्दी खाये 

सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह से हटाना ज़रूरी है, वरना स्किन डल हो सकती है

Image Credit: istock

मेकअप हटाकर सोएं

रोज़ वाटर नेचुरल टोनर है, जो स्किन रिफ्रेश फील कराता है। इसे दिन में कई बार स्प्रे कर सकते हैं

Image Credit: istock

रोज़ वाटर 

अपने बच्चे को दे उम्र के हिसाब से दूध, नहीं तो हो सकती है ये 5 प्रॉब्लम
Find out More