Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

संभल कर खाये ये 9 फूड्स दिखने में स्वादिष्ट पर अंदर से हैं बेहद ज़हरीले

दुनिया के 9 सबसे खतरनाक और जहरीले फूड्स जिन्हे खाना नहीं चाइये या बहुत सावधानी से साथ खाना चाहिए 

Image Credit: pinterest

इस मछली में टेट्रोडोटोक्सिन ज़हर इतनी होता है कि गलत तरीके से पकाने पर जान ले सकता है

Image Credit: istock

फुगु

अधपका अकी फल हायपोग्लाइसिन शरीर में जाता है, जिससे उल्टी और मौत हो सकती है

Image Credit: istock

अकी फल

कच्चा या ठीक से न पके तो कैसावा शरीर में साइनाइड छोड़ता है, जो ज़हरीला और जानलेवा होता है

Image Credit: istock

कैसावा

इसमें अमैटोक्सिन ज़हर भरा होता है, जो लीवर और किडनी डिस्ट्रोय करता है, इसका एंटीडोट नहीं है

Image Credit: istock

डेथ कैप मशरूम

ये शेलफिश प्रदूषण से हेपेटाइटिस और टाइफोयड जैसे वायरस सोखते हैं, जो इफ्फेक्टेड करते हैं

Image Credit: istock

ब्लड क्लैम्स

इनके बीजों में अमिग्डालिन शरीर में जाकर साइनाइड में बदलता है, जो ज़हर का काम करता है

Image Credit: istock

चेरी और पीच सीड 

ठीक से नहीं पकाने पर इनमें साइनोजेनिक ग्लाइकोसाइड्स से साइनाइड गैस निकल सकती है

Image Credit: istock

लिमा बीन्स

इन मछलियों में मरकरी बहुत ज्यादा होती है, जो नर्वस सिस्टम और ब्रेन को नुकसान पहुंचती है

Image Credit: istock

किंग मैकेरल और स्वोर्डफिश 

आलू में सोलानिन ज़हर बनने से हरा होता है और इसे खाने पर उल्टी, सिरदर्द और लकवा होता है

Image Credit: pinterest

ग्रीन पोटैटो

ये टूटे फूटे सामान भी ला सकते है बालकनी में रौनक इस दिवाली पर!
Find out More