Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

ये टूटे फूटे सामान भी ला सकते है बालकनी में रौनक इस दिवाली पर!

कम पैसे में पुराने बर्तनों और डिब्बों से बालकनी गार्डन बनाने के 9 आसान तरीके यहां दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

पानी की बोतलें काटकर और इनमें मिट्टी भरकर छोटे पौधे जैसे पुदीना, धनिया, या स्ट्रोबेरी उगा सकते हैं.

Image Credit: pinterest

प्लास्टिक की बोतलें और डिब्बे

घर में पड़े पुराने पेंट के खाली डिब्बे काफी मजबूत होते हैं, इन्हें अट्रैक्टिव बनाने के लिए पेंट करें.

Image Credit: pinterest

पुराने पेंट के डिब्बे

पुराने टिन के डिब्बे भी पेंट करके छोटे पौधों के लिए अच्छे गमले बन सकते हैं.

Image Credit: pinterest

टिन के डिब्बे

बेकार हो चुके कप, प्लेट, केतली जैसे बर्तनों का उपयोग, बालकनी को एक यूनिक और विंटेज लुक देता हैं.

Image Credit: pinterest

पुराने रसोई के बर्तन

अंडे के आधे टूटे हुए छिलके छोटे बीजों को अंकुरित करने के लिए बेहतरीन होते हैं.

Image Credit: pinterest

अंडे के छिलके

अगर बालकनी में जगह कम है, तो पुराने प्लास्टिक के डिब्बों काटकर लटकाएं.

Image Credit: pinterest

हैंगिंग प्लांटर्स

सब्जियों और फलों के छिलके फेंकने के बजाय, इकट्ठा करके जैविक खाद बनाएं.

Image Credit: pinterest

किचन वेस्ट से खाद

छोटे गमलों में कम जगह में उगने वाले पौधे जैसे तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, या चेरी टमाटर लगाएं.

Image Credit: pinterest

छोटे-छोटे पौधे चुनें

दिवाली के 10 दिन पहले से फोलो करे ये 10 स्किन केयर रूटीन 
Find out More