Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 08,  2025

अब 20 मिनट करे 5000 स्टेप्स की वोकिंग

20 मिनट की जैपनीज वोकिंग के कई हेल्थ बेनिफिट हैं,आइये देखते है इसके 10 मैन बेनिफिट 

Image Credit: istock

यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करती है, हार्ट डिजीज और स्ट्रोक रिस्क कम होता है

Image Credit: istock

हार्ट हेल्थ 

फ़ास्ट और स्लो स्पीड के मिक्स से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है, जिससे वेट लोस में मदद मिलती है

Image Credit: istock

वेट लोस

सही तरीके से चलने से पीठ सीधी रहती है, जिससे पोस्चर सुधरता है और पीठ दर्द कम होता है

Image Credit: istock

इम्प्रूवड पोस्चर

यह टेक्निक कोर मांसपेशियों (पेट और पीठ) को एक्टिव करती है, जिससे वे स्ट्रोंग  होती हैं

Image Credit: istock

स्ट्रोंग कोर मसल्स

कोन्ससियस चलने और गहरी सांस लेने के पैटर्न से मेन्टल पीस मिलती है और स्ट्रेस कम होता है

Image Credit: istock

स्ट्रेस में कमी

रेगुलर चलने से डाइजेशन सिस्टम हैल्दी रहता है और खाना खाने के बाद वोकिंग इफेक्टिव होता है

Image Credit: istock

इम्प्रूव डाइजेशन

सप्ताह में कई बार जैपनीज वोकिंग करने से शरीर की स्टैमिना और एरोबिक क्षमता बढ़ती है

Image Credit: istock

एरोबिक कैपेसिटी 

जैपनीज वोकिंग कम-इम्पैक्ट एक्सरसाइज है, जो घुटनों और जोइंट पर ज्यादा दबाव नहीं डालती

Image Credit: istock

जोइंट प्रेशर

यह टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड शुगर के लेवल कंट्रोल करती है

Image Credit: istock

ब्लड शुगर कंट्रोल

जैपनीज वोकिंग एक एरोबिक एक्टिविटी है, जो अच्छी और पूरी नींद लाने में मदद करती है

Image Credit: istock

नींद

अब मोबाइल का वॉलपेपर बताएगा ग्रहों को दशा
Find out More