Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

अब मोबाइल का वॉलपेपर बताएगा ग्रहों को दशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फोन के वोलपेपर पर सही तस्वीर लगाने से बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है, यहां 8 वोलपेपर बताए गए हैं.

Image Credit: pinterest

बुध का संबंध हरे रंग से है, जो विकास और समृद्धि का प्रतीक है.

Image Credit: pinterest

हरियाली और प्रकृति का वोलपेपर

महात्मा बुद्ध की तस्वीर को वोलपेपर लगाने से मन शांत और स्थिर होता है

Image Credit: pinterest

बुद्ध की तस्वीर

किताबें, कलम, या मंडल जैसे प्रतीक लगाने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है.

Image Credit: pinterest

ज्ञान से जुड़ी चीजें

उनकी तस्वीर को वोलपेपर पर लगाने से दैवीय आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Image Credit: istock

विष्णु भगवान की तस्वीर

गहरे हरे या पन्ना जैसे टोन वाले वोलपेपर फोकस और वित्तीय विकास में मदद मिलती है.

Image Credit: pinterest

हरे रंग का उपयोग

भगवान गणेश की तस्वीर लगाने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है.

Image Credit: istock

गणेश जी का वोलपेपर

साफ़ और सरल डिज़ाइन वाले वोलपेपर मन को शांत रखता है.

Image Credit: pinterest

साफ़ और स्पष्ट वोलपेपर

सीधे बुध देव की तस्वीर को वोलपेपर के रूप में इस्तेमाल करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.

Image Credit: pinterest

बुध देव की तस्वीर

यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है, इसका होने या न होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब आया ये नेचुरल मेकअप स्टाइल
Find out More