Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  16,  2025

साधारण सूट के साथ हैवी दुपट्टा स्टाइल करने के 5 आसान और खूबसूरत तरीके, जो आपके लुक को बनाएंगे और खास

साधारण सूट में हैवी दुपट्टा जोड़ना आपके लुक को तुरंत चमका सकता है। चाहे शादी हो, त्योहार या परिवार का कोई फंक्शन, सही तरीके से दुपट्टा पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकते हैं।

Image Credit: istock

 अगर आपके पास एक सिंपल सूट और सुंदर भारी दुपट्टा है, तो इन 5 तरीकों से आप इसे शान से कैरी कर सकती हैं।

Image Credit: istock

सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है दुपट्टा को एक कंधे पर ओढ़ना। इसे आप अपने दाएं या बाएं कंधे पर सही तरह से टिकाएं और बाकी दुपट्टा खुला छोड़ दें। इस स्टाइल से दुपट्टे का डिजाइन अच्छे से दिखता है और आपके हाथ भी फ्री रहते हैं।

Image Credit: istock

दोनों कंधों पर दुपट्टा ओढ़ें और सामने इसे बराबर गिरने दें। फिर कमर पर पतली बेल्ट पहनें जिससे दुपट्टा फिट हो जाए। यह मॉडर्न और कान्फर्टेबल लुक देता है, जो त्योहारों और शाम की पार्टियों के लिए परफेक्ट है।

Image Credit: istock

दुपट्टा को पूरी तरह से प्लीट कर एक कंधे पर पिन करें और फिर लहंगे की तरह कमर के आसपास लपेट लें। यह लुक भारी कढ़ाई वाले दुपट्टों के लिए बेहतरीन होता है और इसे स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पूरा करें।

Image Credit: istock

धार्मिक या पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए दुपट्टा सिर और एक कंधे पर ओढ़ना सबसे सही रहता है। खासकर अगर दुपट्टे पर जरी, सिक्वेंस या मिरर वर्क हो तो यह लुक बेहद खूबसूरत और गरिमामय लगता है।

Image Credit: istock

दुपट्टे को हल्का सा फोल्ड करके गले के चारों ओर स्कार्फ की तरह लपेटें। इस तरह का लुक ज्यादातर हल्के और सेमी-भारी दुपट्टों पर अच्छा दिखता है और यह खासतौर पर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए बढ़िया है।

Image Credit: istock

हैवी दुपट्टा अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो आपकी सादगी में भी आकर्षण और एक खास चमक आ जाती है, जो आपकी पर्सनालिटी को निखारती है।

Image Credit: istock

सुनिश्चित करें कि दुपट्टा अच्छी तरह पिन हो ताकि वह इधर-उधर न फटे। ज्वेलरी और हेयरस्टाइल भी आपके दुपट्टे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

Image Credit: istock

डायबेटिक मरीजों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट और बिना चीनी के सेहतमंद मिठाइयां
Find out More