Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 5,  2025

न्यूड लिपस्टिक के ये शेड, स्मूथ ग्लॉसी लिप्स के लिए

किसी भी स्किन टोन के लिए सही न्यूड लिपस्टिक चुनने के लिए यहां 8 टिप्स दिए गए है जो आपकी हेल्प करेंगे.

Image Credit: google

नीले या बैंगनी रंग के अंडरटोन के लिए कूल अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स चुनें.

Image Credit: google

अपना अंडरटोन पहचानें

आपकी स्किन जितनी गहरी होगी, न्यूड शेड भी उतना ही गहरा होना चाहिए.

Image Credit: google

स्किन से गहरा शेड

हाथ पर या कपड़ों पर लिपस्टिक का रंग असली त्वचा पर अलग दिखता है, इसलिए होंठों पर ही टेस्ट करें.

Image Credit: google

होंठों पर टेस्ट

फेयर या लाइट स्किन पर बहुत हल्के शेड लगाने से होंठ धुंधले और फीके लग सकते हैं.

Image Credit: google

कंसीलर लिप्स से बचें

मैट लिपस्टिक लंबे समय तक चलती हैं जबकि ग्लोसी लिपस्टिक होंठों को हाइड्रेटेड रखती हैं.

Image Credit: google

फिनिश एक्सपेरिमेंट

फेयर स्किन: हल्के गुलाबी, बेज या पीच शेड्स चुनें. डार्क स्किन: चोकलेट ब्राउन, डीप कारमेल शेड्स चुनें.

Image Credit: google

शेड्स चूस करें

न्यूड लिपस्टिक लगाने का मैन पर्पस होंठों को निखारना है, उन्हें बदलना नहीं.

Image Credit: google

नेचुरल लिप कलर

अपनी लिपस्टिक से मिलता या उससे थोड़ा गहरा लिप लाइनर लगाएं ताकि फैले नहीं.

Image Credit: google

लिप लाइनर यूज़

सेफ और हेल्दी प्रोडक्ट्स के लिए ऐसे ब्रांड चुनें जिनमें हार्मफुल केमिकल न हों, जैसे कि जोजोबा या टी-ट्री ओयल प्रोडक्ट.

Image Credit: google

ब्रांड चेक करें

चुटकी में घटाएं वजन, बस इस दाने का शुरू कर दें सेवन
Find out More