Image Credit: google
by Roopali Sharma | OCT 02
,
2025
बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करने के लिए अपनाये 8 खास एक्टिविटी
बच्चों को रियल वर्ल्ड से कनेक्ट करने के लिए इन 8 ओफलाइन एक्टिविटी को करवाना चाहिए
Image Credit: google
बच्चों को पौधे, फूल उगाने के लिए एनकरेज करें। इससे वे प्लांट्स के लाइफ साइकिल का पता चलेगा
Image Credit: google
प्लांट ग्रोइंग
उन्हें अपनी देखरेख में शोपिंग लिस्ट और बजट बनाने दें। इससे उनमे रेस्पोंसिबिलिटी डेवलप होगी
Image Credit: istock
शोपिंग प्लान
बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार खाना बनाने में शामिल करें, इससे वे नुट्रिशन के बारे में सीखेंगे
Image Credit: istock
कुकिंग
अपने बच्चों के साथ टहलने जाएं और आस-पास की दुनिया नोटिस करने के लिए एनकरेज करें
Image Credit: istock
वाकिंग
बच्चों को बचत का इम्पोर्टेंस सिखाने के लिए गुल्लक या बैंक में पैसे डालने के लिए एनकरेज करें
Image Credit: istock
मनी मैनेजमेंट
अपने लोकल लाइब्रेरी में रेगुलर जाएं। बच्चों को उनकी पसंद की किताबें चुनने दें और उन्हें पढ़ने दे
Image Credit: istock
लाइब्रेरी
उन्हें घर के कामों में शामिल करें, जैसे कपड़े तह करना, झाड़ू लगाना या पालतू जानवरों को खाना खिलाना
Image Credit: istock
सिंपल टास्क हेल्प
पेंटिंग, मिट्टी की चीज़ें या कटआउट बनाकर बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए एनकरेज करें
Image Credit: istock
आर्ट प्रोजेक्ट
कही चिंता का इशारा तो नहीं ये आदत, आइये जाने खास 9 बातें
Find out More