Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

कही चिंता का इशारा तो नहीं ये आदत, आइये जाने खास 9 बातें 

पीछे हाथ बांधकर चलना इन 9 बातों का संकेत देते है

Image Credit: google

चलते वक्त हाथ पीछे रखना इस बात का संकेत है कि इंसान को खुद पर भरोसा और कान्फिडेंट है

Image Credit: google

कोन्फिडेन्स

अक्सर लोग पीछे हाथ बांधकर चलते हुए किसी खास बात पर गहराई से सोच रहे होते हैं

Image Credit: istock

गहरी सोच

नेता या अधिकारी टहलते हुए इस पोज़ को अपनाते हैं, जिससे उनका लीडरशिप झलकता है 

Image Credit: istock

लीडरशिप

चलते समय पीछे हाथ बांधना यह भी दिखाता है कि इंसान इमोशन को दबाकर शांत रह सकता है 

Image Credit: google

इमोशन कंट्रोलिंग 

इस तरह चलने से व्यक्ति सामने वालों को ज्यादा स्ट्रोंग और इन्फ्लुएन्सिअल नजर आता है

Image Credit: istock

पावरफुल दिखना

पीछे हाथ बांधकर चलना यह दिखाता है कि इंसान मन में घबराहट नहीं, बल्कि वो स्टेबल है

Image Credit: istock

स्टेबिलिटी

कभी-कभी लोग हाथ पीछे बांधकर चलते हैं ताकि मेंटली सेफ फील और उनकी चिंता छुप जाए

Image Credit: google

सिक्योरिटी

कई लोग आराम से टहलते समय हाथ पीछे रखकर चलते हैं क्योंकि उन्हें यह रिलैक्सिंग लगता है

Image Credit: istock

रिलैक्सेशन पोज़ 

चलते वक्त यह पोज़ इस ओर इशारा कर सकती है कि इंसान किसी डिसिशन का सोच रहा है

Image Credit: istock

डिसिशन मेकिंग

घर की पारिवारिक कलह चुटकी में होगी दूर, इन छोटे उपाय से
Find out More