Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 01,  2025

घर की पारिवारिक कलह चुटकी में होगी दूर, इन छोटे उपाय से

घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाकर पारिवारिक कलह को दूर किया जा सकता है। यहां 8 उपाय दिए गए हैं:

Image Credit: google

परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए घर की पूर्व दिशा में राम दरबार का चित्र लगाएं.

Image Credit: google

राम दरबार की तस्वीर

यदि परिवार में झगड़े होते रहते हैं, तो लड्डू का भोग लगाकर गणेश जी की पूजा करना चाहिए.

Image Credit: google

गणेश जी की पूजा

घर के सभी कोनों में छोटे-छोटे टुकड़ों में सेंधा नमक रखें और हर महीने इसे बदलते रहें.

Image Credit: google

नमक का इस्तेमाल

घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा रखें, कबाड़ और टूटी-फूटी चीजों को हटा दें.

Image Credit: google

मुख्य द्वार को साफ रखें

घर में शांति बनाए रखने के लिए मुख्य बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.

Image Credit: google

सही दिशा में बेडरूम

वास्तु के अनुसार, किचन को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

Image Credit: pinterest

किचन का वास्तु ठीक करें

घर में पड़ी हुई बेकार, बंद, या टूटी हुई चीजों, जैसे बंद घड़ियां, तुरंत हटा दें.

Image Credit: google

टूटी-फूटी चीजें हटाएं

घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए ताजे फूल रखें, यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

Image Credit: google

पौधे और ताजे फूल

डाइजेशन से लेकर वेट लॉस, सब होगा सिर्फ इस भुनी सब्जी से
Find out More