Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | OCT 01
,
2025
घर की पारिवारिक कलह चुटकी में होगी दूर, इन छोटे उपाय से
घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाकर पारिवारिक कलह को दूर किया जा सकता है। यहां 8 उपाय दिए गए हैं:
Image Credit: google
परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए घर की पूर्व दिशा में राम दरबार का चित्र लगाएं.
Image Credit: google
राम दरबार की तस्वीर
यदि परिवार में झगड़े होते रहते हैं, तो लड्डू का भोग लगाकर गणेश जी की पूजा करना चाहिए.
Image Credit: google
गणेश जी की पूजा
घर के सभी कोनों में छोटे-छोटे टुकड़ों में सेंधा नमक रखें और हर महीने इसे बदलते रहें.
Image Credit: google
नमक का इस्तेमाल
घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा रखें, कबाड़ और टूटी-फूटी चीजों को हटा दें.
Image Credit: google
मुख्य द्वार को साफ रखें
घर में शांति बनाए रखने के लिए मुख्य बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.
Image Credit: google
सही दिशा में बेडरूम
वास्तु के अनुसार, किचन को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
Image Credit: pinterest
किचन का वास्तु ठीक करें
घर में पड़ी हुई बेकार, बंद, या टूटी हुई चीजों, जैसे
बंद घड़ियां
, तुरंत हटा दें.
Image Credit: google
टूटी-फूटी चीजें हटाएं
घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए ताजे फूल रखें, यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
Image Credit: google
पौधे और ताजे फूल
डाइजेशन से लेकर वेट लॉस, सब होगा सिर्फ इस भुनी सब्जी से
Find out More