Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 01,  2025

डाइजेशन से लेकर वेट लॉस, सब होगा सिर्फ इस भुनी सब्जी से

भुनी हुई अदरक नुट्रिएंट्स और मेडिकल प्रोपर्टीज से भरपूर होती है, आइये जानते है इसके फायदे:

Image Credit: google

यह डाइजेशन ठीक करके गैस, खट्टी डकार और पेट फूलना जैसी प्रोब्लम में राहत देती है.

Image Credit: google

डाइजेशन में सुधार

यह बलगम को ढीला करती है, जिससे सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है.

Image Credit: google

सर्दी और गले की खराश में राहत

अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज गठिया और मस्स्ल पैन से राहत दिलाते हैं.

Image Credit: google

जोड़ों के दर्द और सूजन में

भुनी हुई अदरक कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करती है, जिससे हार्ट हेल्थ का रिस्क कम होता है.

Image Credit: google

दिल को हेल्दी रखे

भुनी हुई अदरक के एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यून सिस्टम को बढ़ाते हैं.

Image Credit: google

इम्यून सिस्टम स्ट्रांग

ट्रैवल में या बाद में होने वाली मतली और उल्टी को रोकने में यह बहुत कारगर है.

Image Credit: google

मतली और उल्टी रोकती है

अदरक ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है, खासकर खाली पेट थोड़ा खाने से.

Image Credit: google

ब्लड शुगर कंट्रोल

भुनी हुई अदरक मूड को स्टेबलाइज रखने में मदद कर सकती है, जिससे स्ट्रेस कम होता है.

Image Credit: google

स्ट्रेस से राहत

यह मेटाबोलिज्म को तेज करती है और शरीर में फैट को तोड़ने में मदद करती है, जिससे वजन घटता है.

Image Credit: google

वजन घटाने में मदद

हेल्दी हिप्स पाने के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये 9 पोज़
Find out More