Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 30,  2025

हेयर केयर में गेम चैंजेर है ये तेल, फायदे जानकर होंगे हैरान

आंवला तेल बालों के लिए फायदेमंद है, आइये देखते है बालों के लिए आंवला तेल के ये 9 फायदे

Image Credit: istock

आंवला तेल बालों की जड़ों को स्ट्रोंग करता है और बालों के विकास को बहुत जयादा बढ़ाता है

Image Credit: istock

हेयर ग्रोथ

आंवले के तेल को रेगुलर यूस करने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल घने भी होते हैं

Image Credit: istock

हेयर लोस

आंवला तेल बालों के फोलिकल्स को स्ट्रोंग करता है, जिससे बालों की ओवरओल  मजबूती बढ़ती है

Image Credit: istock

स्ट्रोंग हेयर

इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल क्वालिटी के कारण डैंड्रफ और स्कैल्प इचिंग खत्म करता है

Image Credit: istock

डैंड्रफ

आंवला तेल बालों को गहराई से मोइस्चराइज़ करता है और उनमें नेचुरल शाइन बनाये रखता है

Image Credit: istock

हेयर शाइनिंग

आंवला तेल बालों की बनावट को भी अच्छा बनाता है, जिससे बाल सोफ्ट और सुलझे हुए दिखते हैं

Image Credit: istock

सोफ्ट हेयर

आंवला विटामिन सी होता है, जो कोलेजन प्रोड्यूस करता है और बालों को  सफेद होने से रोकता है

Image Credit: istock

वाइट हेयर

यह स्कैल्प को मोइस्चराइज़ करता है और पीएच बैलेंस बनाए रखता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते है

Image Credit: istock

हेल्दी स्कैल्प

इसमें जरुरी नुट्रिएंट्स और फैटी एसिड होते हैं जो हेयर फोलिकल्स को नुट्रिएंट्स देते हैं और हैल्दी रखते हैं

Image Credit: istock

हेयर नौरशिसमेंट

कहीं फायदे की जगह नुकसान तो नहीं कर रही पौष्टिक गेहूं की रोटी
Find out More