Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए वरदान है जौ के पानी, जाने खास 9 बेनिफिट

जौ का पानी पीना हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है, खासकर इंडियन ट्रेडिशन और आयुर्वेद में। इसके पीने के ये 9 फायदे हैं

Image Credit: istock

इसमें विटामिन और मिनरल होते हैं, विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम हेल्थ के लिए इम्पोर्टेन्ट हैं

Image Credit: istock

नुट्रिएंट्स 

जौ का पानी ड्यूरेटिक है। यह शरीर से टोक्सिन बाहर निकालता है और किडनी को साफ रखता है

Image Credit: istock

बोडी डिटोक्स

इसके ड्यूरेटिक गुणों के कारण, यह किडनी में पथरी बनने का रिस्क को बहुत कम करता है

Image Credit: istock

किडनी स्टोन

जौ में मौजूद बीटा-ग्लूकन फाइबर ग्लूकोज के एब्सोर्प्शन स्लो कर देता है, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है

Image Credit: istock

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल 

जौ में फाइबर होता है, पेट को भरा फील कराता है। इससे भूख कम लगती है और वेट कंट्रोल होता है

Image Credit: istock

वेट लोस 

कोलेस्ट्रोल कम करने के साथ, जौ का पानी ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है, जिससे हार्ट हैल्दी रहता है

Image Credit: istock

हार्ट हेल्थ

जौ का पानी शरीर टोक्सिन बाहर निकालकर ब्लड प्योर करता है, जिससे स्किन ग्लो करती है 

Image Credit: istock

हैल्दी स्किन 

गर्मियों के मौसम में या बुखार के दौरान, जौ का पानी शरीर को हाइड्रेट रखकर गर्मी कम करता  है

Image Credit: istock

बोडी कूलिंग 

यह डाइजेशन में हेल्प करता है, डाइट में ऐड करने से पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए

Image Credit: istock

प्रेगनेंसी 

सर्दियों में करना हो फेशियल तो सिर्फ 3 चीजों का करें इस्तेमाल
Find out More