Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 11,  2025

सर्दियों में करना हो फेशियल तो सिर्फ 3 चीजों का करें इस्तेमाल

आप फ्रिज में रखी चीज़ें जैसे कच्चा दूध, केला और दही जैसी चीजों का इस्तेमाल करके घर पर आसानी से फेशियल कर सकते हैं.

Image Credit: pinterest

सबसे पहले कच्चे दूध को कोटन बोल में लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें.

Image Credit: pinterest

फेशियल करने का तरीका

बेसन और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर धो लें.

Image Credit: pinterest

एक्सफोलिएट करें

इस तैयार मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं.

Image Credit: pinterest

फेस पैक लगाएं

एक पके केले को मैश करके उसमें कच्चा दूध और शहद मिलाकर मास्क को चेहरे पर लगाएं.

Image Credit: pinterest

मास्क लगाएं

जब मास्क थोड़ा सूख जाए, तो गीली उंगलियों से हल्के हाथों से मालिश करें.

Image Credit: pinterest

मसाज करें

मालिश के बाद, अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

Image Credit: pinterest

धो लें

गुलाब जल को स्प्रे करें या रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं.

Image Credit: pinterest

टोनर का इस्तेमाल करें

फेशियल के बाद स्किन को मोइस्चराइज्ड करना जरूरी है.

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइजर लगाएं

घर की खुशहाली को खत्म कर देते है पास में लगे ये दो पौधे
Find out More