Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 10,  2025

लिप्स को सोफ्ट और शाइनी बनाता है ये होममेड चुकंदर लिप बाम

चुकंदर से लिप बाम बनाने के लिए, आप इन 9 आसान स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं, जिसमें शीया बटर और बीज़वैक्स का इस्तेमाल किया गया है

Image Credit: pinterest

एक फ्रेश चुकंदर को छीलकर टुकड़ों में काट लें ताकि उसका रस आसानी से निकल सके

Image Credit: istock

चुकंदर तैयार करें

चुकंदर को मिक्सर में अच्छे से पीस लें और साफ़ कपड़े से छानकर एक कटोरे में रख लें

Image Credit: istock

रस निकालें

चुकंदर के रस को स्लो हीट पर 5–7 मिनट गर्म करें ताकि उसका रंग और स्वाद गाढ़ा हो जाए

Image Credit: istock

रस को गाढ़ा करें

बर्तन में 1 चम्मच शीया बटर डालें और मिक्स करे, यह लीप मोइस्चराइज़ और सोफ्ट बनाता है

Image Credit: istock

शीया बटर लें

अब इस बनाये गए  मिक्सचर में 1 चम्मच बीज़वैक्स डालें और दोनों को गैस पर गर्म करें

Image Credit: istock

बीज़वैक्स मिलाएं

जब ये दोनों पिघल जाएं तो इसमें 1 चम्मच चुकंदर का गाढ़ा रस डालकर अच्छे से मिलाएं

Image Credit: istock

चुकंदर रस डालें

अगर चाहें तो इसमें कुछ बूंदें विटामिन E ओयल या रोज़ एसेंशियल ओयल डाल सकती हैं

Image Credit: istock

ओप्शनल फ्रेग्रेन्स 

अब चुकंदर, बीज़वैक्स और शीया बटर के इस मिश्रण को छोटे कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें

Image Credit: istock

कंटेनर में डालें

ठंडा होने के बाद नेचुरल चुकंदर लिप बाम रेडी है, जो होंठों को शाइन और मोइस्चराइज़ करेगा 

Image Credit: istock

यूस करें

करवा चौथ व्रत खोलने से पहले जान लें ये 4 नियम
Find out More