Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 09,  2025

करवा चौथ व्रत खोलने से पहले जान लें ये 4 नियम

करवा चौथ व्रत से पहले और बाद में हेल्थ का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, इसके लिए आप यहां दी गई चीज़ों से परहेज करके खुद को हेल्दी रख सकती हैं.

Image Credit: pinterest

सरगी में मसालेदार और तला हुआ खाना खाने से दिनभर प्यास लग सकती है.

Image Credit: pinterest

व्रत से पहले खाने से बचें

बहुत ज्यादा मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है जिससे कमजोरी महसूस हो सकती है.

Image Credit: pinterest

ज्यादा मीठी चीज़ें

चाय और कोफी जैसी कैफीन वाली चीज़ें शरीर में पानी की कमी कर सकती हैं.

Image Credit: pinterest

कैफीन युक्त पेय

ज्यादा नमकीन खाना खाने से बार-बार प्यास लग सकती है.

Image Credit: pinterest

ज्यादा नमक वाला भोजन

पूरे दिन खाली पेट रहने के बाद तेल वाले पकवान खाने से पेट में गैस, सूजन या अपच हो सकती है.

Image Credit: pinterest

व्रत के बाद खाने से बचें

कोल्ड ड्रिंक्स जैसे कार्बोनेटेड ड्रिंक पेट में जलन पैदा कर सकते हैं.

Image Credit: pinterest

कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

व्रत खोलने के तुरंत बाद बहुत ज्यादा मीठा खाने की बजाय आप कोई मीठा फल खा सकती हैं.

Image Credit: pinterest

बहुत ज्यादा मीठा

व्रत खोलने के बाद एकदम से पेट भर कर खाना खाने से बचें, शुरुआत हल्के भोजन से करें.

Image Credit: pinterest

बहुत अधिक खाना

फ्रेश स्ट्रोबेरी उगाये घर की बालकनी में, जानिए आसान तरीका
Find out More