Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 08,  2025

फ्रेश स्ट्रोबेरी उगाये घर की बालकनी में, जानिए आसान तरीका

इन 9 आसान स्टेप्स से आप घर पर ही गमले में स्ट्रोबेरी उगा सकते है 

Image Credit: istock

30-40 सेमी गहरे और चौड़े गमले चुनें जिसमे जड़े फैल सके, वाटर ड्रेनेज के लिए छेद होना जरूरी है

Image Credit: istock

गमला चुनें

कोको कोयर और परलाइट पोटिंग मिक्स चुनें, जो मोइस्चर बनाए रखे और अच्छा वाटर ड्रेनेज करे

Image Credit: istock

पोटिंग मिक्स

गमले में बनाये गए मिट्टी के मिक्सचर को भर दे और उसमे पानी डाल कर अच्छी तरह से गीला करें

Image Credit: istock

गमला भरें

स्ट्रोबेरी मुकुट (जहां पत्तियां और जड़ें मिलती हैं) लगाए और उसे  मिट्टी की सतह पर या ऊपर रखे

Image Credit: istock

स्ट्रोबेरी प्लांट

पौधे के लिए धुप जरुरी है इसलिए उसे ऐसी जगह रखे जहां रोज़ाना 6-8 घंटे तक सीधी धूप आती हो

Image Credit: istock

सन लाइट

मिट्टी के ऊपरी इंच के सूखने पर अच्छी तरह पानी दें मिट्टी को नम रखें, लेकिन वाटरलोग्ड न होने दें

Image Credit: istock

पानी दें

अगर घर के अंदर उगा रहे हैं, तो फूलों को पोलिनेट करने के लिए कोटन स्वाब  या ब्रश युस करें

Image Credit: istock

पोलिनेट करें

हर महीने फोस्फोरस और पोटैशियम दें, रुट ग्रोथ और फलों के लिए ज़रूरी हैं,नाइट्रोजन कम दें

Image Credit: istock

खाद दें

जब फल पक जाएं तो उन्हें तोड़ लें डे-न्यूट्रल स्ट्रॉबेरी के प्लांट पूरे मौसम में फल देती रहेगी

Image Credit: istock

कटाई करें

डाइजेस्टिव प्रॉब्लम एसिडिटी का नहीं, हो सकता है इस कैंसर का संकेत
Find out More