Image Credit: google
by Roopali Sharma | OCT 08
,
2025
डाइजेस्टिव प्रॉब्लम एसिडिटी का नहीं, हो सकता है इस कैंसर का संकेत
कोलन कैंसर के लक्षण कई बार डाइजेस्टिव प्रोब्लम जैसे लग सकते हैं, इसलिए इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
Image Credit: google
अगर लगातार कब्ज या दस्त की समस्या हो रही है, तो यह वार्निंग साइन हो सकता है.
Image Credit: google
बोवेल हैबिट में बदलाव
पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द, गैस, सूजन या ऐंठन का अनुभव भी लक्षण हो सकता है.
Image Credit: google
पेट में दर्द
या ऐंठन
अगर अचानक आपका वजन कम हो रहा है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.
Image Credit: google
अकारण
वजन कम होना
मल में खून दिखना, चाहे वह चमकीला लाल हो या गहरा काला, भी इसका लक्षण है.
Image Credit: google
मल में खून आना
शरीर में कमजोरी या असामान्य थकान महसूस होना, इसका कारण हो सकता है.
Image Credit: google
लगातार
थकान
और कमजोरी
यदि ट्यूमर बड़ा हो जाता है, तो यह बोवेल में रुकावट पैदा कर सकता है.
Image Credit: google
बोवेल में रुकावट
सामान्य से कम भूख लगना भी एक संकेत माना जा सकता है.
Image Credit: google
भूख में कमी
सही निदान के लिए चिकित्सक से सलाह जरूर लें, कोलन कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है.
Image Credit: google
क्या करें?
अब 20 मिनट करे 5000 स्टेप्स की वोकिंग
Find out More