Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 04,  2025

हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए परफेक्ट सोल्युशन हैं ये 9 एक्सरसाइज

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए यह 9 एक्सरसाइज फायदेमंद हो सकते हैं, जिनमें एरोबिक, योग और ब्रीथिंग रिलेटेड एक्सरसाइज शामिल हैं

Image Credit: pinterest

साइकिल चलाने से हार्ट की हेल्थ में सुधार होता है और बड़ा हुआ ब्लड प्रेशर भी कम होता है

Image Credit: istock

साइकिल चलाना

स्विमिंग एक बेहतरीन फुल-बोडी वर्कआउट है जो हार्ट हैल्दी रखता है और ब्लड प्रेशर कम करता है

Image Credit: istock

स्विमिंग 

लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का यूस करने से हार्ट हैल्दी रहता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है

Image Credit: istock

सीढियां चढ़ना

अनुलोम-विलोम में ब्रीथिंग एक्सरसाइज से मन शांत होता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है

Image Credit: istock

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम ‘मधुमक्खी की गूंज’ जैसा  ब्रीथिंग एक्सरसाइज है जो स्ट्रेस को कम करता है

Image Credit: istock

भ्रामरी प्राणायाम

शरीर को पूरी तरह से आराम देने वाला शवासन आसन हाई ब्लड प्रेशर को नोर्मल करता है

Image Credit: istock

शवासन

यह आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज है, जो हाई ब्लड प्रेशर कम करने में इफेक्टिव होता है

Image Credit: istock

वोल सिट

यह आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज है जो कोर मसल्स स्ट्रौंग करता है और ब्लड प्रेशर सुधारता है 

Image Credit: istock

प्लैंक

मसल्स मजबूत बनाने वाले हल्के एक्सरसाइज भी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में हैल्पफुल होते हैं

Image Credit: istock

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

कोई भी नई एक्सरसाइज शुरू करने से पहले, खासकर यदि हाई ब्लड प्रेश प्रोब्लम है, तो चिकित्सक से सलाह लेना जरुरी है

Image Credit: istock

ध्यान रखे

बॉडी पॉलिशिंग क्या है और क्यों है आजकल ट्रेंड में?
Find out More