Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

 बॉडी पॉलिशिंग क्या है और क्यों है आजकल ट्रेंड में?

यह एक फेशियल की तरह ही है, लेकिन यह पूरे शरीर पर किया जाता है.

Image Credit: pinterest

बोडी पोलिशिंग

स्क्रब पार्टिकल स्किन पर मालिश करते हैं, जिससे डेड सेल्स और गंदगी हट जाती है.

Image Credit: pinterest

कैसे काम करता है

सोशल मीडिया पर अच्छी चमक वाली स्किन ट्रेंड करती है, इसलिए यह उनके लिए अट्रैक्टिव है.

Image Credit: pinterest

Gen Z को क्यों पसंद

पूरे शरीर के लिए फेशियल जैसा फील होता है, जो एक रिलेक्सिंग एक्सपीरियंस देता है.

Image Credit: pinterest

फेशियल जैसा फील

कई प्रोडक्ट नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं, जो इस जनरेशन के लिए इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है.

Image Credit: pinterest

नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का यूज

सबसे पहले, गर्म पानी से स्नान करें या गुनगुने पानी से अपने शरीर को धो लें.

Image Credit: pinterest

बोडी पोलिशिंग का तरीका

अपनी गीली स्किन पर हल्के हाथों से बोडी स्क्रब लगाएं, इसे लूफा से धीरे-धीरे रगड़ें.

Image Credit: pinterest

स्क्रबिंग

स्क्रब करने के बाद, अपनी स्किन पर बोडी पैक लगाएं, इसे 5-10 मिनट तक सूखने दें.

Image Credit: pinterest

पैक लगाना

पैक सूख जाने के बाद, इसे गर्म पानी से धो लें, इस दौरान साबुन यूज न करें.

Image Credit: pinterest

पैक धोना

अपनी स्किन पर कोई न्यूरिसिंग बोडी ओयल या मोइस्चराइज़र लगाएं.

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइजिंग

लीवर को रखना हो हैल्दी तो फॉलो करे ये डाइट चार्ट
Find out More