Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

डाइट में रखिए ध्यान, ये 9 फूड्स रोक देते हैं मैग्नीशियम का एब्सोर्प्शन

यहां 9 फूड आइटम दिए गए हैं, जिनको खाने से मैग्नीशियम के एब्सोर्प्शन में प्रोब्लम क्रिएट होती है

Image Credit: pinterest

कोफी और चाय जैसे ड्रिंक में कैफीन ज्यादा होती है, जिससे मैग्नीशियम का एब्सोर्प्शन एफ्फेक्टेड होता है

Image Credit: istock

कैफीन बेवरेजेस

बहुत ज्यादा एल्कोहोल कंस्यूम करने से बोडी से मैग्नीशियम का लौस और एब्सोर्प्शन एफ्फेक्टेड होता है

Image Credit: istock

एल्कोहोल

हाई सोडियम कंटेंट वाले फ़ूड प्रोडक्ट से बचना चाहिए क्योंकि वे मैग्नीशियम की कमी का कारण बनते हैं

Image Credit: istock

सोडियम (नमक)

सोफ्ट ड्रिंक और बोतलबंद या फ्लेवर्ड ड्रिंक्स में फोस्फोरिक एसिड मैग्नीशियम के एब्सोर्प्शन काम करते है

Image Credit: istock

फोस्फोरिक एसिड ड्रिंक

दूध और डेयरी प्रोडक्ट मैग्नीशियम के एब्सोर्प्शन काम करते हैं, इसलिए इनको लिमिट में खाना चाहिए

Image Credit: istock

दूध/डेयरी प्रोडक्ट

प्रोसेस्ड स्नैक बार में फोस्फोरिक एसिड हो सकती है जो मैग्नीशियम के एब्सोर्प्शन में प्रोब्लम करती है

Image Credit: istock

प्रोसेस्ड स्नैक बार

अनाज जैसे सफेद ब्रेड और सफेद चावल की तुलना में साबुत अनाज में मैग्नीशियम की मात्रा ज्यादा होती है

Image Credit: istock

सफेद ब्रेड और चावल

जंक फूड जैसे फूड्स फोस्फोरस से भरपूर होते हैं जो शरीर में मैग्नीशियम के लेवल को एफेक्टेड करते हैं

Image Credit: istock

हाई-फोस्फेट जंक फूड

हाई शुगर ड्रिंक्स शरीर से मैग्नीशियम के लोस को बढ़ा सकते हैं, इसलिए इनका कंसम्पशन कम करें

Image Credit: istock

हाई शुगर ड्रिंक्स

कंडेंस्ड मिल्क का एक पैकेट बनाएगा 7 तरह की टेस्टी मिठाई त्योहारों पर
Find out More