Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

कंडेंस्ड मिल्क का एक पैकेट बनाएगा 7 तरह की टेस्टी मिठाई त्योहारों पर

गाढ़े दूध (कंडेंस्ड मिल्क) से बनी 10 स्वादिष्ट रेसिपी यहां दी गई हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं:

Image Credit: pinterest

यह एक मेक्सिकन केक है, जो बेहद नम और क्रीमी केक होता है.

Image Credit: pinterest

ट्रस लेचेस केक

बिना आइसक्रीम मेकर के, गाढ़े दूध और व्हिप्ड क्रीम को मिलाकर आइसक्रीम बनाई जा सकती हैं.

Image Credit: pinterest

नो-चर्न आइसक्रीम

गाढ़े दूध, कोको पाउडर और घी से झटपट बनने वाला यह एक ट्रेडिशनल इंडियन मिठाई है.

Image Credit: pinterest

चोकलेट पेड़ा

गाढ़े दूध, कसा हुआ नारियल और इलायची पाउडर से बनी यह मिठाई स्वाद में लाजवाब होती है.

Image Credit: pinterest

नारियल बर्फी

यह एक कैरमल जैसी सोस है, जो गाढ़े दूध को धीमी आंच पर पकाकर बनाई जाती है.

Image Credit: pinterest

डल्से डे लेचे

गाढ़े दूध का उपयोग कद्दू की पाई को क्रीमी बनाने के लिए किया जाता है.

Image Credit: pinterest

पंपकिन पाई

गाढ़े दूध के साथ नींबू का रस मिलाकर एक खट्टी-मीठी फिलिंग बनाकर बेक किया जाता है.

Image Credit: pinterest

लेमन बार्स

गाढ़े दूध का यूज करके बना पुडिंग का स्वाद बहुत ही गाढ़ा और क्रीमी होता है.

Image Credit: pinterest

पुडिंग

सिंदूर खेला में ऐसे बचाएं बालों को डैमेज होने से
Find out More