Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

सिंदूर खेला में ऐसे बचाएं बालों को डैमेज होने से

सिंदूर खेला में केमिकल भरे सिंदूर के कांटेक्ट में आने से बाल और स्कैल्प को नुकसान हो सकता है, आइये जानते है बालों को सेफ कैसे रखें:

Image Credit: pinterest

सिंदूर खेलने से पहले बालों में नारियल, जैतून या बादाम का तेल ज्यादा लगाएं.

Image Credit: pinterest

बालों में तेल लगाएं

बालों को सिंदूर से बचाने के लिए किसी स्कार्फ या पुराने कपड़े से अच्छी तरह से ढक लें.

Image Credit: pinterest

बालों को अच्छी तरह से ढकें

बालों पर हेयर स्प्रे की हल्की लेयर लगाना भी मददगार हो सकता है.

Image Credit: pinterest

हेयर स्प्रे का यूज करें

पोसिबल हो तो केमिकल की जगह हर्बल सिंदूर का यूज करें, यह बालों के लिए सुरक्षित होता है.

Image Credit: pinterest

हर्बल सिंदूर का यूज करें

सिंदूर को तुरंत पानी से धोने के बजाय, पहले सूखे बालों में से जितना हो सके उतना झाड़ दें.

Image Credit: pinterest

सिंदूर खेला के बाद ये करें

बालों को धोने के लिए पहले गुनगुने पानी का यूज करें और बाद में सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोएं.

Image Credit: pinterest

गुनगुने पानी से धोएं

शैम्पू के बाद एक अच्छा कंडीशनर ज़रूर लगाएं, यह नमी को बनाए रखता है.

Image Credit: pinterest

कंडीशनर लगाएं

सिंदूर खेला के बाद अगर बाल रूखे महसूस हों तो इससे बालों की खोई हुई नमी वापस आ जाती है और बाल स्वस्थ रहते हैं.

Image Credit: pinterest

कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

क्यों सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और मजबूत, ये है 5 कारण
Find out More