Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 03,  2025

थकान को कहें बाय-बाय, दिनभर एक्टिव रहने के लिए खाएं ये 9 फूड्स

दिन भर एनर्जेटिक और एक्टिव रहने के लिए बैलेंस्ड डाइट बहुत ज़रूरी है। इन 9 फ़ूड आइटम को खाने से आप पूरे दिन एनर्जिटिक बने रहते हैं

Image Credit: istock

केले में नेचुरल शुगर पोटैशियम और विटामिन बी6 है, तुरंत और टिकाऊ एनर्जी देता है। खिलाड़ी एनर्जी के लिए केला खाते हैं

Image Credit: istock

केला

यह फाइबर और कोम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, जो धीरे-धीरे पचता है और पूरे दिन एनर्जी लेवल बनाए रखता है

Image Credit: istock

ओट्स

बादाम, अखरोट, और पिस्ता जैसे नट्स प्रोटीन, फैट और फाइबर का अच्छा सोर्स हैं। ये एनर्जी को धीरे-धीरे रिलीज़ करते हैं

Image Credit: istock

बादाम और मेवे

इसमें कोम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो लंबे समय तक चलने वाली एनर्जी देते हैं। यह विटामिन ए का भी अच्छा सोर्स है

Image Credit: istock

शकरकंद

अंडे प्रोटीन और विटामिन बी12 से भरपूर होते हैं, जो एनर्जी लेवल को बनाए रखने में मदद करते हैं और थकान से लड़ते हैं

Image Credit: istock

अंडे

इनमें आयरन और अन्य नुट्रिएंट्स होते हैं, जो थकान को कम करते हैं और शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं

Image Credit: istock

ग्रीन वेजिटेबल 

दही में प्रोटीन होता है और यह आंतों के हेल्थ के लिए अच्छा होता है। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट एनर्जी लेवल स्टेबल रखता है

Image Credit: istock

दही

सफेद चावल के बजाय ब्राउन राइस जैसे साबुत अनाज खाये। इसमें फाइबर होता है, जो एनर्जी को धीरे-धीरे रिलीज़ करता है

Image Credit: istock

ब्राउन राइस

यह कोई फूड आइटम नहीं है, पर शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी है। कम पानी पीने से थकान हो सकती है

Image Credit: istock

पानी

इन 7 कारणों से लीजिये आंवला शॉट और बढ़ाएं शरीर की इम्यूनिटी सर्दियों में
Find out More