Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 30,  2025

इन 7 कारणों से लीजिये आंवला शॉट और बढ़ाएं शरीर की इम्यूनिटी सर्दियों में

आंवला एक ऐसा सुपरफूड है जो एवोकाडो जैसे महंगे फल की तुलना में ज्यादा सस्ता है और इसके कई हेल्थ बेनिफिट है

Image Credit: pinterest

आंवला विटामिन सी से भरपूर है, जो इम्यून सिस्टम मजबूत करता है डेली विटामिन सी की कमी पूरी करता है

Image Credit: pinterest

इम्युनिटी बढ़ाता है

यह डाइजेस्टिव पावर को बेहतर बनाता है और बोवेल मूवमेंट को इजी बनाता है, इसके फाइबर एसिडिट को दूर करते है

Image Credit: pinterest

पेट रखता साफ़

विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन में कसाव आता है और चमक बढ़ती है

Image Credit: pinterest

स्किन की देखभाल

आंवला बालों का झड़ना कम करता है, समय से पहले सफेद होने से रोकता है और चमकदार बनाता है

Image Credit: pinterest

बालों को चमकदार बनाएं

यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है और डाइजेशन इम्प्रूव करता है, जिससे वेट लोस में मदद मिलती है

Image Credit: pinterest

वेट लोस करें

आंवले में क्रोमियम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने और इंसुलिन सेंसेटिविटी इम्प्रूव करता है

Image Credit: pinterest

ब्लड शुगर को कंट्रोल

यह खराब कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करता है और हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करता है

Image Credit: pinterest

दिल का रखे ख्याल

ताजे आंवले का रस पीना सबसे आसान तरीका है, यह शरीर को डिटोक्स करने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

आंवले का जूस

आंवले का मुरब्बा एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ओप्शन है, इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

आंवले का मुरब्बा

छोटी उम्र में हार्ट अटैक के ये 6 कारण होते है, इनसे रहे दूर
Find out More