Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 20,  2025

कही न जाये बाहर किचन में ही है गैस और ब्लोटिंग से आराम का तरीका

गैस और ब्लोटिंग से आराम पाने के लिए ये 9 घरेलू उपाय करने चाहिए

Image Credit: istock

गुनगुना पानी डाइजेशन को बढ़ाता है और गैस को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है

Image Credit: istock

गर्म पानी पिएं

कैमोमाइल चाय पिने से  डाइजेस्टिव ट्रैक मसल्स को आराम मिलता है और गैस कम होती है

Image Credit: istock

कैमोमाइल चाय

नोर्मल गैस होने पर चने का सत्तू पानी में घोलकर पीने से भी गैस की प्रोब्लम से आराम मिलता है

Image Credit: istock

सत्तू पिएं 

पैदल चलना या नोर्मल एक्सरसाइज पेट पर दबाव डालकर गैस को बाहर निकालती हैं

Image Credit: istock

नोर्मल वोकिंग

पुदीने की चाय पेट की बानी हुई ऐंठन को शांत करता है और बनी हुई गैस से आराम दिलाता है

Image Credit: istock

पुदीने की चाय

एक चुटकी अजवाइन गर्म पानी और काले नमक के साथ चबाने से तुरंत आराम मिल सकता है

Image Credit: istock

अजवाइन का सेवन

भोजन के बाद सौंफ चबाने से डाइजेशन अच्छा होता है और गैस और ब्लोटिंग से आराम मिलता है

Image Credit: istock

सौंफ खाएं

दही और छाछ में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो गट हेल्थ को सुधारते हैं और डाइजेशन में मदद करते हैं

Image Credit: istock

दही और छाछ

गुनगुने पानी में नींबू रस और नमक मिलाकर पीने से डाइजेशन सुधरता है और टोक्सिन बाहर निकलते हैं

Image Credit: istock

नींबू-नमक पानी

कोई नया घरेलू उपाय आज़माने से पहले हमेशा चिकित्सक से सलाह लें, खासकर पुरानी बीमारी हो तो

Image Credit: istock

चिकित्सक एडवाइस

खुलेंगे नए तरक्की के रास्ते, कमल की पेंटिंग से
Find out More