Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 20,  2025

खुलेंगे नए तरक्की के रास्ते, कमल की पेंटिंग से

फेंगशुई के अनुसार घर में कमल के फूल की पेंटिंग लगाने के लिए यहां दी गयी बातों को ध्यान में रखें:

Image Credit: istock

कमल पानी में उगता है, इसलिए इसे फव्वारे, मछली टैंक या सिंक जैसे वाटर एलिमेंट के पास लगाना शुभ होता है.

Image Credit: istock

वाटर एलिमेंट के पास

इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना वाटर एलिमेंट को एक्टिव करता है, जिससे समृद्धि और विकास होता है.

Image Credit: istock

उत्तर-पूर्व दिशा

अगर उत्तर-पूर्व दिशा में जगह न मिले, तो आप पेंटिंग को घर के सेंटर में लगा सकते हैं.

Image Credit: istock

घर का सेंटर

घर के एंट्रेंस गेट के पास उत्तर-पूर्व दिशा में कमल की पेंटिंग लगाना भी लाभकारी हो सकता है.

Image Credit: istock

मैन एंट्रेंस पर

यह दिशा पोज़िटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती हैं, यहां कमल की पेंटिंग लगाना अच्छा माना जाता है.

Image Credit: istock

पूर्व दिशा में

इसे लिविंग रूम या डाइनिंग रूम में लगाने से शांत और सुखद माहौल बनता है.

Image Credit: istock

लिविंग रूम में

कमल पवित्रता और नोलेज का प्रतीक है, इसलिए जहां आध्यात्मिक शांति चाहिए, वहां इसे लगाया जा सकता है.

Image Credit: istock

पवित्रता और नोलेज के लिए

कमल की पेंटिंग घर में पोज़िटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है, जिससे वाइब्रेंट एनवायरमेंट बनता है.

Image Credit: istock

पोज़िटिव एनर्जी के लिए

मेनोपॉज के बाद अगर होते है ये 7 लक्षण, तो हो जाये अलर्ट
Find out More