Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 19,  2025

मेनोपॉज के बाद अगर होते है ये 7 लक्षण, तो हो जाये अलर्ट

मेनोपोज़ के बाद अपंग करने वाली थकान और कई लक्षण आते है, जो होर्मोनल बदलाव, बोडी प्रोसेस और लाइफस्टाइल में आई कमी के कारण होते है.

Image Credit: istock

होर्मोनल बदलाव बोडी को थका हुआ महसूस करा सकते हैं और एनर्जी की कमी हो सकती है.

Image Credit: istock

थकान और कम एनर्जी

खासकर पेट के आसपास, होर्मोनल इम्बैलेंस होने से बोडी फैट के कारण वजन बढ़ सकता है.

Image Credit: istock

वजन बढ़ना

चिड़चिड़ापन, चिंता, डिप्रेशन और मूड स्विंग्स नोर्मल हैं, जो होर्मोनल चेंज से होते हैं.

Image Credit: istock

मूड में बदलाव

मेनोपोज़ के दौरान ब्लड लोस या हीमोग्लोबिन लेवल कम हो सकता है, जिससे एनीमिया होता है.

Image Credit: istock

कम हीमोग्लोबिन और एनीमिया

नींद आने में परेशानी से मेनोपोज़ में थकावट और बढ़ जाती है.

Image Credit: istock

नींद की प्रोब्लम

स्किन ड्राई और लूस हो सकती है, जबकि बाल भी पतले और बेजान हो सकते हैं.

Image Credit: istock

स्किन और बालों में बदलाव

एस्ट्रोजन लेवल में कमी से हड्डियों की डेंसिटी कम हो सकती है, जिससे ओस्टियोपोरोसिस रिस्क बढ़ जाता है.

Image Credit: istock

हड्डियों में कमजोरी

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण अनुभव हो रहा है, तो चिकित्सक से कंसल्ट करें.

Image Credit: istock

ध्यान दें

इन 7 नेचुरल तरीके से होगा प्री-डायबिटीज रिवर्स
Find out More