Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

इन 9 खास बातों को जाने बिना अधूरा है करवा चौथ

करवा चौथ की ये बहुत जरुरी 9 बातें है, जो सभी को जानना चाहिए

Image Credit: google

2025 में करवा चौथ 10 अक्टूबर, शुक्रवार को है। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:58 से 07:11 बजे तक है 

Image Credit: google

तारीख और मुहूर्त

महिलाएं सूर्य  के  उगने से पहले उठकर नहाती हैं और फिर सरगी (नाश्ता) खाती हैं

Image Credit: google

व्रत स्टार्टिंग

महिलाएं सजने के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं और पूजा के लिए बहुत अच्छे से तैयार होती हैं

Image Credit: google

सोलह श्रृंगार

थाली में करवा, अक्षत, मिठाई, फूल, फल, धूप, दीप, कथा की पुस्तक और जल रखा जाता है

Image Credit: google

पूजा सामान 

वेदी पर लाल कपड़ा बिछाकर करवा माता, शिव-पार्वती की तस्वीर या मूर्ति स्थापित की जाती है

Image Credit: google

पूजा स्थल

पहले गणेश जी की पूजा करते हैं, फिर सभी मिलकर करवा चौथ की कथा सुनते या पढ़ते हैं

Image Credit: google

पूजा विधि

चांद निकलने पर छलनी से चंद्रमा के दर्शन किए जाते हैं और उन्हें जल अर्पित किया जाता है

Image Credit: google

चांद दर्शन

उसी छलनी से पति का चेहरा देखकर उनके हाथ से पानी पीकर और मिठाई खाकर व्रत  खोलते है

Image Credit: google

व्रत खोलना

यह त्योहार पति-पत्नी के बीच प्रेम और सौभाग्य के लिए रखा जाता है

Image Credit: google

महत्व

अपनी मेमोरी और कंसन्ट्रेशन बढ़ाने के लिए मिस न करे ये 9 नेचुरल उपाय 
Find out More