Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 12,  2025

सबसे पहले पैरों में दिखते हैं फैटी लिवर के ये 9 सिम्टम

फैटी लिवर होने पर पैरों से रिलेटेड ये 9 लक्षण दिखाई देते है

Image Credit: pinterest

यह नोर्मल सिम्प्टम है, जिसे एडिमा कहते हैं। लीवर ठीक से काम न करे तो शरीर में फ्लूइड जमा हो जाता है

Image Credit: istock

पैरों और एंकल्स में सूजन

फैटी लिवर रोग में पैरों में खुजली स्टार्ट हो जाती है, खासकर जब स्थिति गंभीर हो जाती है

Image Credit: istock

इचिंग 

फैटी लिवर की सिचुएशन में पैरों में टोक्सिन जमा हो सकते हैं, जिससे पैरों में दर्द हो सकता है

Image Credit: istock

पैर में दर्द

फैटी लिवर होने पर पैरों में छोटी, मकड़ी के जाले जैसी ब्लड वेसल्स के रूप में दिखाई देती हैं

Image Credit: istock

स्पाइडर एंजियोमास

फैटी लिवर से स्किन और आंखो का सफेद भाग पीला पड़ जाता है, जो पैरों पर भी दिखाई देता है

Image Credit: istock

पैरों का पीलापन

कुछ मामलों में, फैटी लिवर पेरिफेरल न्यूरोपैथी कारण बनती हैं, जिससे पैरों झुनझुनी होती है

Image Credit: istock

पैरों का सुन्न होना

लिवर की बीमारी से इलेक्ट्रोलाइट्स में अनबैलेंस हो सकता है, जिससे मसल्स क्रैम्प्स हो सकती है

Image Credit: istock

मसल्स क्रैम्प्स 

फैटी लिवर वाले व्यक्ति पैरों में भारीपन फील करने के साथ थकान और कमजोरी फील कर सकते हैं

Image Credit: istock

थकान

फैटी लिवर के कारण पैरों में सूजन के साथ स्किन स्ट्रेचिंग और चमकदार दिखाई दे सकती है

Image Credit: istock

स्किन स्ट्रेचिंग 

फ्रेश स्ट्रोबेरी उगाये घर की बालकनी में, जानिए आसान तरीका
Find out More