Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

ओइली हो या ड्राय फेस पर लगाने की गलती न करे, बनाये दुरी इन 9 चीज़ो से

इन 9  चीजों को अपने चेहरे पर लगाने से बचाना चाहिए

Image Credit: pinterest

इसमें मौजूद केमिकल फेस स्किन के लिए बहुत हार्ड होते हैं और ड्रायनेस पैदा कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

शैंपू

हेयर स्प्रे में मौजूद अल्कोहल स्किन को सुखा सकता है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं

Image Credit: pinterest

हेयर स्प्रे 

गर्म पानी यूस करने से स्किन के नेचुरल ओइल को हटा देता है, जिससे स्किन ड्राय हो जाती है

Image Credit: pinterest

गर्म पानी

परफ्यूम में मौजूद केमिकल चेहरे पर यूस करने से चेहरे पर एलर्जी और जलन पैदा कर सकते हैं 

Image Credit: pinterest

परफ्यूम

क्रस्ड नट्स के यूस से उसके छोटे-छोटे पार्टिकल्स स्किन पर खरोंच और जलन पैदा कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

क्रस्ड नट्स  

हालांकि ये कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, स्किन ओइली है तो पिम्पल बढ़ा सकते हैं

Image Credit: pinterest

ग्लिसरीन और नारियल तेल

नारियल तेल के रेगुलर यूस से भारी हो सकता है और कुछ लोगों के लिए पोर्स को बंद कर सकता है

Image Credit: pinterest

नारियल तेल

हार्ड स्क्रब के यूस से उसमें मौजूद मोटे पार्टिकल्स स्किन में खरोंच और जलन पैदा कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

हार्ड स्क्रब

अल्कोहल बेस्ड टोनर के रेगुलर यूस से  उसके केमिकल स्किन को बहुत ज़्यादा सुखा सकते हैं

Image Credit: pinterest

अल्कोहल बेस्ड टोनर 

हींग से रहें सावधान यदि आप भी इन 9 में से एक हैं
Find out More