Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

छिलके सहित खाने पर दोगुना फायदा देती है 9 स्पेशल सब्जियां

इन 9 सब्जियों को छिलके सहित खाने से यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है 

Image Credit: istock

आलू के छिलके में आयरन, पोटेशियम, और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं जो मेटाबोलिज्म अच्छा बनाते हैं

Image Credit: istock

आलू

खीरे के छिलके में पोटेशियम और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो स्किन के लिए भी फायदेमंद है

Image Credit: istock

खीरा

छिलके में बीटा-कैरोटीन और फाइबर होते हैं, जो पाचन और आंखों के हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं

Image Credit: istock

गाजर

इसके छिलके में विटामिन-सी, विटामिन-ई और बीटा-कैरोटीन होता है, जो इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है

Image Credit: istock

शकरकंद

कद्दू के छिलके में जिंक और बीटा कैरोटीन होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं और स्किन सेल्स प्रोटेक्ट करते हैं

Image Credit: istock

कद्दू

छिलके को उतारने से इसके ज़रूरी नुट्रिएंट्स कम हो जाते हैं, इसलिए मूली को छिलके सहित खाना हैल्दी होता है

Image Credit: istock

मूली

लौकी के छिलके में विटामिन-सी, फाइबर और एंटीओक्सीडेंट्स होते हैं, जो पेट के लिए फायदेमंद हैं

Image Credit: istock

लौकी

करेले के छिलके में विटामिन-सी और एंटीओक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं

Image Credit: istock

करेला

तुरई के छिलके में गूदे की तुलना में ज़्यादा एंटीओक्सीडेंट पाए जाते हैं और यह फाइबर का अच्छा सोर्स है 

Image Credit: istock

तुरई

इन सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह धोना बहुत ज़रूरी है, ताकि उन पर लगी गंदगी पूरी तरह हट जाए

Image Credit: istock

ध्यान रखे

वेजिटेरियन लोगों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, ये फूड्स करेंगे ओमेगा-3 की कमी को पूरा
Find out More