Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 11
,
2025
क्या आप भी गंदे हेयर ब्रश कर रहे हैं इस्तेमाल? तो आज ही कर दे बंद, होंगे बड़े बदलाव
गंदे ब्रश में जमा धूल और बैक्टीरिया स्कैल्प पर असर डालकर संक्रमण पैदा कर सकते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।
Image Credit: istock
ब्रश की गंदगी स्कैल्प में खुजली और रूसी को बढ़ावा देती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या गंभीर हो जाती है।
Image Credit: istock
गंदे ब्रश से बाल जल्दी ग्रीसी और बेजान दिखने लगते हैं, उनकी प्राकृतिक चमक भी खत्म हो जाती है।
Image Credit: istock
गंदगी जमा होने से ब्रश बालों को सही से नहीं सुलझा पाता, जिससे बाल अधिक उलझते और टूटते हैं।
Image Credit: istock
पसीने और गंदगी के कारण गंदा ब्रश बालों में दुर्गंध पैदा कर सकता है।
Image Credit: istock
अच्छी सफाई न होने पर बहते तेल और धूल बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।
Image Credit: istock
दूसरों के गंदे ब्रश से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, इसलिए अपना ब्रश ही उपयोग करें।
Image Credit: istock
बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह चमकेगी आपकी त्वचा, अगर पी लिया ये पानी
Find out More