Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 18,  2025

बालों को अगर टूटने से बचाना हो तो न करें ये 7 गलती आज से ही

बालों की देखभाल में कुछ गलतियां हो जाती है जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती है आइये जानते है बचने के उपाय:

Image Credit: pinterest

सोडियम लोरिल सल्फेट और सोडियम लोरेथ सल्फेट बालों से नेचुरल तेलों को हटा देते हैं, जिससे सूखापन और टूटना होता है

Image Credit: pinterest

सल्फेट्स शैंपू का उपयोग

ये प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ बढ़ाते हैं, लेकिन हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं, पैराबेन-फ्री लेबल वाले प्रोडक्ट की तलाश करें

Image Credit: pinterest

पैराबेन्स वाले प्रोडक्ट

ये बालों को चिकना और चमकदार बनाते हैं, लेकिन बालों पर जमा हो जाते हैं, नमी एब्सोर्ब नहीं हो पाती और बाल बेजान हो जाते हैं

Image Credit: pinterest

सिलिकोन

कंडीशनर को जड़ों की बजाय बालों के सिरों पर लगाना चाहिए, जड़ों पर लगाने से पोर बंद हो सकते हैं और बाल चिपचिपे हो सकते हैं

Image Credit: pinterest

स्कैल्प पर कंडीशनर लगाना

कमर्शियल प्रोडक्ट का केमिकल एलर्जी का कारण बनते हैं और स्कैल्प में जलन पैदा कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

सिंथेटिक सुगंध और रंग

बालों को बहुत गर्म पानी से धोने से नेचुरल तेल निकल जाते हैं, बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, बालों को गुनगुने या ठंडे पानी से धोएं

Image Credit: pinterest

ज्यादा गर्म पानी का उपयोग

ज़ोर से तौलिये से रगड़कर सुखाना बाल टूटने का कारण बनता है, बालों को धीरे से तौलिये से थपथपाकर सुखाएं

Image Credit: pinterest

तौलिये से रगड़कर सुखाना

गीले होने पर बाल सबसे कमज़ोर होते हैं, ज़ोर से ब्रश करने से बाल टूटते है, बाल सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का यूज करें

Image Credit: pinterest

गीले बालों में ज़ोर से ब्रश करना

इन गलतियों से बचकर और सही प्रोडक्ट का यूज करके आप अपने बालों के हेल्थ में इम्प्रूव कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

स्किन टोन से मैचिंग का फाउंडेशन खरीदते वक्त जानिए ये जरुरी बातें
Find out More