Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 10,  2025

विंटर में डॉक्टर से रहें दूर, इन 5 ठंड भागने वाले लाइफस्टाइल से

सर्दी का मौसम सेहत बनाने का समय होता है, आप भी इन आयुर्वेदिक टिप्स को अपनाकर पूरी सर्दी स्वस्थ रह सकते हैं:

Image Credit: pinterest

तेल से सिर से पैर तक मालिश करें, यह स्किन को पोषण देता है, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है

Image Credit: pinterest

गुनगुने तेल की मालिश

सर्दी के मौसम में शरीर की जठराग्नि तेज़ होती है, इसलिए फिजिकल एक्सरसाइज करने का यह सही समय है, जो बोडी को गर्म रखता है

Image Credit: pinterest

एक्सरसाइज न भूले

पौष्टिक और वार्म फूड खाएं, फल और जड़ वाली सब्जियां डाइट में ले, जो इम्युनिटी पावर बढ़ाती हैं

Image Credit: pinterest

गरमागरम भोजन

भोजन करने से पहले नहा करें, क्योंकि भोजन के बाद नहाने से पाचन प्रक्रिया गड़बड़ा सकती है

Image Credit: pinterest

सही समय पर नहाएं

शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और पाचन में मदद करता है, तुलसी और अदरक हर्बल चाय फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

गर्म पानी पिएं

ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, सिर, कान और पैरों को ढकें, क्योंकि इनसे गर्मी निकलती है

Image Credit: pinterest

गर्म कपड़े पहनें

रात को देर तक जागने से बचें और सुबह समय पर फ्रेश होकर दिन शुरु करें, सुबह जल्दी उठे

Image Credit: pinterest

जल्दी सोएं और जल्दी उठें

सफाई को आदत बनाएं, रेगुलर हाथ धोना और जगह को साफ रखना इन्फेक्शन को कम करता है

Image Credit: pinterest

हाइजीन मेंटेन करें

इन टिप्स के साथ, रात को सोने से पहले थोड़ा टहलना और भोजन के तुरंत बाद न सोने की आदत भी स्वस्थ रखने में मदद करेगी

Image Credit: pinterest

इन 4 लोगों के लिए जरूरी है कद्दू के बीज, इन रेसिपीज से लें इसका स्वाद
Find out More