Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 11,  2025

घर पर तैयार करें ये मास्क और पाएं स्ट्रोंग और शाइनी हेयर

नारियल के तेल में पके चावल मिलाकर बालों पर लगाना हेयर को यह फायदे होते है 

Image Credit: pinterest

पके हुए चावलों को अच्छी से मैश करके पेस्ट बना लें और इसमें नारियल तेल मिलाकर फेंटें

Image Credit: pinterest

प्रिपेयर मास्क 

इस मिक्सचर को बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 2-3 मिनट हल्की मालिश करें

Image Credit: pinterest

मसाज

बालों में इसे 20 मिनट रखें, फिर सौम्य शैंपू से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए वीक में दो बार लगाए

Image Credit: pinterest

वोशिंग 

यह बालों को मोइस्चर देता है, खासकर ड्राई और उलझे बालों के लिए यह बहुत फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइज़ 

चावल में अमीनो एसिड बालों को रुट से स्ट्रोंग करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है

Image Credit: pinterest

स्ट्रोंग रुट 

चावल के स्टार्च से बनने वाली परत बालों को यूवी किरणों से बचाती है और टूटने से रोकती है

Image Credit: pinterest

हेयर ब्रेकेज 

नारियल तेल और चावल का यह आयल कोम्बिनेशन बालों को नौरिशमेंट और शाइन देता है

Image Credit: pinterest

नौरीश हेयर 

नारियल तेल और चावल का यह कोम्बिनेशन का एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं

Image Credit: pinterest

हेयर ग्रोथ 

लिप्स को सोफ्ट और शाइनी बनाता है ये होममेड चुकंदर लिप बाम
Find out More