Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

प्रियंका की हेल्दी स्किन का राज़ छिपा है इस बर्तन में!

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खूबसूरती के लिए कई बार तांबे के बर्तन में पानी पीने की आदत का जिक्र किया है, इससे स्किन को कई तरह के फायदे होते हैं.

Image Credit: google

तांबे में शक्तिशाली एंटीओक्सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करते हैं.

Image Credit: google

झुर्रियों को कम करता है

तांबा कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, और स्किन को कसाव देता हैं.

Image Credit: google

कोलेजन बढ़ाता है

तांबे का पानी मेलेनिन के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे निखार बेहतर होता है.

Image Credit: google

रंगत में सुधार करता है

तांबे में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरिअल गुण होते हैं, जो स्किन प्रोब्लम को दूर करते हैं.

Image Credit: google

मुंहासे और सूजन कम

तांबे का पानी नए स्किन सेल्स के फार्मेशन को बढ़ाकर स्किन के निशानों को भरता है.

Image Credit: google

निशानों को भरता है

तांबे का पानी शरीर से टोक्सिन को बाहर निकालता है, जिससे स्किन साफ दिखती है.

Image Credit: google

स्किन को डिटोक्स करना

तांबे के पानी को रेगुलर पीने से स्किन में नमी रहती है, जिससे वह ग्लोइंग बनी रहती है.

Image Credit: google

स्किन को हाइड्रेट रखना

कुल मिलाकर, तांबे का पानी पीने से स्किन हेल्थ बेहतर होती है, जिससे वह सोफ्ट और ग्लोइंग बनती है.

Image Credit: google

हेल्दी स्किन

ये 10 करवा चौथ स्पेशल थालिया बनाएगी आपके लुक को परफेक्ट
Find out More