Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

घर पर बनाएं फर्मेंटेड वाटर और पाएं लंबे और मजबूत बाल

बालों की ग्रोथ के लिए फर्मेंटेड चावल का पानी और फर्मेंटेड आंवला का पानी, दोनों ही बेहतरीन हैं, लेकिन इनके फायदे अलग-अलग होते हैं.

Image Credit: google

आंवला विटामिन सी, विटामिन ई और मिनरल का एक बड़ा सोर्स है जो बालों को बेहतर बनाते हैं.

Image Credit: google

नुट्रिएंट से भरपूर

आंवला में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं, जिससे ग्रोथ तेज होती है.

Image Credit: google

ब्लड सर्कुलेशन

आंवला के नुट्रिएंट बालों के ग्रोथ के लिए जरुरी होते हैं.

Image Credit: google

डायरेक्ट हेयर ग्रोथ

यह अमीनो एसिड, विटामिन बी, सी और ई से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है.

Image Credit: google

फर्मेंटेड चावल के पानी के फायदे

चावल के पानी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है.

Image Credit: google

स्कैल्प को स्वस्थ रखे

चावल के पानी बालों की लंबाई बनाए रखने में मदद कर सकता है, लेकिन यह बालों को ग्रोथ नहीं देता.

Image Credit: google

लंबे बालों में मदद करे

यह सीधे तौर पर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले तत्वों को स्कैल्प तक पहुंचाता है.

Image Credit: google

आंवला पानी बेहतर है क्योंकि

बालों को कंडीशन करने, उन्हें मजबूत बनाने और बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है.

Image Credit: google

चावल का पानी

सिंदूर खेला में ऐसे बचाएं बालों को डैमेज होने से
Find out More