Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 29
,
2025
पैसों की बारिश करने वाला यह पौधा, इस तरह लगाएं मुख्य द्वार पर
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, मुख्य द्वार पर अपराजिता का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं:
Image Credit: google
अपराजिता के पौधे को मुख्य द्वार के बाहर या अंदर, दाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है.
Image Credit: google
सही दिशा चुनें
गुरुवार को लगाने से शांति और समृद्धि आती है, जबकि शुक्रवार को लगाने से धन-समृद्धि बढ़ती है.
Image Credit: google
शुक्रवार या गुरुवार को लगाएं
अपराजिता का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है.
Image Credit: google
पोजिटिव एनर्जी का संचार
यह पौधा घर में धन और आर्थिक समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है.
Image Credit: google
धन-समृद्धि में वृद्धि
इसे लगाने से बृहस्पति के शुभ प्रभाव बढ़ते हैं और नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है.
Image Credit: google
ग्रहों को शांत करता है
भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और शनिदेव को प्रिय, यह पौधा लगाने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Image Credit: google
देवताओं का आशीर्वाद
इस पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां इसे कम से कम 6-7 घंटे की धूप मिल सके.
Image Credit: google
पौधे की देखभाल करें
पौधे को ज्यादा पानी न दें, क्योंकि इससे पत्तियां ज्यादा आती हैं और फूल कम आते हैं.
Image Credit: google
पानी की मात्रा का ध्यान रखें
डायबिटिक पेशेंट दूध पीने से पहले जान लें ये 5 बातें
Find out More