Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

डायबिटिक पेशेंट दूध पीने से पहले जान लें ये 5 बातें

दूध में मौजूद लैक्टोज और एडेड शुगर दोनों ही ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन इनका प्रभाव अलग-अलग होता है.

Image Credit: google

सादे दूध में लैक्टोज नामक नेचुरल शुगर होती है, जिससे अचानक ब्लड शुगर स्पाइक होने की संभावना कम होती है.

Image Credit: google

धीरे-धीरे रिलीज होता है

दूध में फैट और प्रोटीन भी ग्लूकोज को एब्सोर्ब होने में मदद करते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल धीरे धीरे बढ़ता है.

Image Credit: google

फैट और प्रोटीन का इफेक्ट

दूध में नेचुरल कार्बोहाइड्रेट होता है, डायबिटीज के मरीजों को इसे डाइट में लेते समय ध्यान रखना चाहिए.

Image Credit: google

कार्बोहाइड्रेट की मात्रा

मीठे डेयरी प्रोडक्ट में ज्यादा एडेड शुगर मिलाई जाती है, जिससे ब्लड ग्लूकोज लेवल तेजी से बढ़ता है.

Image Credit: google

एडेड शुगर बढ़ाती है शुगर

ज्यादा शुगर खाने से वजन बढ़ सकता है और दांतों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.

Image Credit: google

हेल्थ के लिए हार्मफुल

डायबिटीज पेशेंट को मीठे दूध वाले ड्रिंक कम पीना चाहिए ताकि ब्लड शुगर कंट्रोल रखा जा सके.

Image Credit: pinterest

डायबिटीज के मरीजों के लिए रिस्क

अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं, तो बिना चीनी वाला सादा दूध चुनें.

Image Credit: pinterest

डायबिटीज पेशेंट सादा दूध चुनें

ज्यादा दूध पीने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है, इसे बैलेंस डाइट के लिए कम मात्रा में पिएं.

Image Credit: pinterest

क्वांटिटी का ध्यान रखें

घर पर बनाएं फर्मेंटेड वाटर और पाएं लंबे और मजबूत बाल
Find out More