Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 03,  2025

क्यों होती है बार-बार खुजली, क्या कोई बीमारी का संकेत है

शरीर में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि हेल्थ प्रोब्लम का एक लक्षण हो सकता है:

Image Credit: pinterest

यह खुजली का सबसे आम कारण है, सर्दियों के मौसम में या पानी कम पीने से स्किन रूखी हो जाती है, जिससे खुजली होती है

Image Credit: pinterest

रूखी स्किन

भोजन, दवाइयों, कीड़े के काटने, या किसी केमिकल जैसे साबुन, डिटर्जेंट से एलर्जी के कारण भी खुजली हो सकती है

Image Credit: pinterest

एलर्जी

एक्जिमा, सोरायसिस, और पित्ती जैसी स्किन रिलेटेड बीमारियां गंभीर खुजली पैदा कर सकती हैं जो एक कारण है

Image Credit: pinterest

स्किन की कंडीशन

फंगल इंफेक्शन होने से या फिर सिर या शरीर के जूं होने और पेट में कीड़े होने पर भी खुजली हो सकती है

Image Credit: pinterest

इंफेक्शन और पैरासाइट्स

कभी-कभी खुजली किसी इंटरनल बीमारी का संकेत हो सकती है, जैसे कि किडनी या लिवर, डायबिटीज या एनीमिया

Image Credit: pinterest

इंटरनल इलनेसेस

नर्व सिस्टम को एफेक्ट करने वाली कंडीशन, जैसे मल्टीपल स्केलेरोसिस या शिंगल्स, भी खुजली का कारण बन सकती हैं

Image Credit: pinterest

न्यूरोलोजिकल डिसओर्डर

प्रेगनेंसी में भी खुजली होती है जो कि हार्मोनल चेंज और स्किन में स्ट्रैक्चिंग के कारण होती है जो होना आम बात है

Image Credit: pinterest

प्रेगनेंसी

कुछ न्यूट्रिएंट, जैसे विटामिन ए या कैल्शियम की कमी से भी स्किन में खुजली की प्रोब्लम हो सकती है

Image Credit: pinterest

विटामिन की कमी

यदि खुजली लगातार बनी रहती है तो ट्रीटमेंट के लिए चिकित्सक से कंसल्ट करना बहुत जरुरी है

Image Credit: pinterest

ध्यान दे

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर तैयार करें अपनी खुद की एलोवेरा फेस क्रीम
Find out More